22.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeभोपालपोस्ट ऑफिस में गंदगी देख भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, खुद ही उठाई झाड़ू...

पोस्ट ऑफिस में गंदगी देख भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, खुद ही उठाई झाड़ू कर दी सफाई

Published on

अशोकनगर

केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सादगी और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर से उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला है। सिंधिया अपने ही प्रभार वाले मंत्रालय के ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वहां गंदगी देखकर उन्होंने खुद झाड़ू उठाई और सफाई करने लगे। सिंधिया के इस अंदाज को देखकर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी और अधिकारी हैरान रह गए।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 3 दिवसीय शिवपुरी-अशोकनगर दौरे पर थे। वे ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां उन्हें गंदगी और सामान अस्त-व्यस्त मिला। यह देखकर उन्होंने कर्मचारियों से सवाल पूछना शुरू कर दिया। उन्होंने पूछा, “क्या यहां रोज झाड़ू लगती है?” संतोषजनक जवाब न मिलने पर सिंधिया ने कर्मचारी से झाड़ू मंगवाई। फिर खुद ही सफाई करने लगे। उन्होंने वहां रखे सामान को भी ठीक से रखा। सिंधिया का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद लोगों ने उनकी खूब सराहना की।

फिर से झाड़ू लगाने की कही बात
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस अंदाज से सभी प्रभावित हुए। उन्हें देखकर ऐसा लगा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। सिंधिया ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर सफाई नहीं हुई तो मैं अगली बार आकर फिर से झाड़ू लगाउंगा। उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस एक महत्वपूर्ण संस्थान है। इसे साफ और व्यवस्थित रखना चाहिए। इससे लोगों को अच्छा अनुभव होगा। बता दें कि इसके पहले सिंधिया ने खाट पर बैठकर आदिवासियों के साथ खाना भा खाया था।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...