24.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeभोपालअजब MP का गजब मामला! प्रदेश के इस जिले की हुई 'मृत्यु';...

अजब MP का गजब मामला! प्रदेश के इस जिले की हुई ‘मृत्यु’; तहसीलदार ने जारी किया डेथ सर्टिफिकेट

Published on

भिंडः

मध्य प्रदेश अजब है तो यहां गजब मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जिसमें प्रदेश में एक जिले की ही मौत हो गई। इतना ही नहीं उस जिले का डेथ सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। दरअसल, भिंड जिला एक बार फिर अजीबो-गरीब सरकारी आदेशों और लापरवाहियों को लेकर चर्चा में है। इस बार तहसीलदार कार्यालय का जारी किया गया एक मृत्यु प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें मृत व्यक्ति के नाम की जगह पूरे जिले का नाम ‘भिंड’ लिखा गया है।

5 मई 2025 को जारी इस प्रमाण पत्र में चौंकाने वाली गलती यह थी कि मृतक का नाम, पता और मृत्यु का स्थान- तीनों जगह ‘भिंड’ ही दर्ज किया गया। इस सर्टिफिकेट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वबाल मच गया है। अधिकारियों की फजीहत हो रही है। साथ ही इस गलती पर लोक सेवा केंद्र पर जुर्माना लगाया गया है।

क्या है मामला
जिले के चतुर्वेदी नगर कॉलोनी निवासी गोविंद ने अपने पिता रामहेत की मृत्यु के सात साल बाद प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। पिता का निधन 8 नवम्बर 2018 को हुआ था। हाल ही में किसी दस्तावेजी प्रक्रिया के लिए गोविंद को पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ी। इसके लिए उसने लोक सेवा केंद्र में आवेदन दिया था।

तहसीलदार ने बताया टाइपिंग मिस्टेक
आवेदन के बाद 5 मई को भिंड तहसीलदार कार्यालय से प्रमाण पत्र जारी हुआ। लेकिन जब गोविंद तक दस्तावेज पहुंचा, तो उसमें मृतक का नाम ‘भिंड’ लिखा देख हर कोई हैरान रह गया। इस चूक को लेकर तहसीलदार मोहन लाल शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ़ एक ‘टाइपिंग मिस्टेक’ थी।

लोक सेवा केंद्र पर लगाया जुर्माना
तहसीलदार ने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करने का काम लोक सेवा प्रबंधन के अंतर्गत आता है। और इस गंभीर लापरवाही के चलते संबंधित प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रमाण पत्र बिना सही जांच के जारी करने पर संबंधित लोक सेवा प्रबंधक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। तहसीलदार शर्मा ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में दोहराई न जाए। इसके लिए कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...