8.7 C
London
Wednesday, January 21, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयअंतरिम सरकार के साथ टकराव की खबरों को बांग्लादेश आर्मी ने गलत...

अंतरिम सरकार के साथ टकराव की खबरों को बांग्लादेश आर्मी ने गलत बताया, मोहम्मद यूनुस ने भारत के सिर फोड़ा ठीकरा

Published on

ढाका

बांग्लादेश की सेना ने देश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से मतभेद की खबरों को गलत बताया है। सेना ने सरकार के साथ मिलकर काम करने की बात कही है। ब्रिगेडियर जनरल नाजिम-उद-दौला ने सोमवार को कहा कि सरकार और सेना के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। मोहम्मद युनुस के सलाहकार की ओर से भी उनके अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहने की बात कही गई है। ऐसे फिलहाल बांग्लादेश में छाया राजनीतिक संकट छंटता दिख रहा है।

प्रथोमोलो की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश आर्मी की ओर से कहा गया है कि सरकार और सेना के बीच कोई झगड़ा नहीं है। ब्रिगेडियर जनरल नाजिम उद दौला ने कहा, ‘मीडिया में जो दिखाया जा रहा है, वह सच नहीं है। हम शांति से और समझदारी से काम कर रहे हैं। किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार और सेना अलग-अलग काम कर रही हैं। दोनों मिलकर काम कर रही हैं और हमें विश्वास है कि यह सहयोग जारी रहेगा।’

यूनुस ने भारत के सिर फोड़ा ठीकरा
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस ने देश में जारी सियासी उथलपुथल का ठीकरा भारत के सिर फोड़ा है। यूनुस ने देश में तनाव के बीच अपने सलाहकारों की बैठक की है। बैठक में युनुस ने कहा है कि बांग्लादेश में मौजूदा संकट भारत की ढाका में अपना प्रभाव फिर से स्थापित करने की कोशिश का नतीजा है। बैठक में यूनुस के अंतरिम सरकार के प्रमुख के पद पर बने रहने का भी निर्णय हुआ है।

मोहम्मद युनुस ने मौजूदा संकट भारत की ‘साजिश’ बताते हुए कहा कि कुछ लोग बांग्लादेश को भारत के अधीन करना चाहते हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बीते साल 8 अगस्त को बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख बने थे। उन्होंने शेख हसीना के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला था। शेख हसीना ने भारी विरोध प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को आननफानन में ढाका छोड़कर भारत में शरण ली थी।

क्यों है यूनुस के खिलाफ गुस्सा
मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में स्थिरता बहाल करने और चुनाव कराने के लिए अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपा गया था। हाल के दिनों में बांग्लादेश सेना प्रमुख वकार उज जमां और राजनीतिक दलों की ओर से ऐसे बयान आए, जिनमें यूनुस के लिए गुस्सा देखा गया। यूनुस के चुनाव आगे टालने से नाराजगी है। इस पर कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए हैं। इसके चलते यूनुस के इस्तीफे की अटकलों ने जोर पकड़ा है।

Latest articles

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध व्यापार में पकड़ा गया सरकारी चावल

भोपाल।राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आटा चक्की से...

भोपाल में चाकूबाजी की आधा दर्जन घटनाएं

भोपाल।राजधानी में अब छोटी-छोटी बातों और विवादों को लेकर चाकूबाजी, तलवार और चाकू चलने...

राजधानी में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल।राजधानी में 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...