15 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeराज्यतेज प्रताप को प्यार में मिली सजा तो पिता को भेजा 'गुप्त'...

तेज प्रताप को प्यार में मिली सजा तो पिता को भेजा ‘गुप्त’ संदेश, लालू यादव को किया अलर्ट; RJD में बवाल होगा?

Published on

पटना:

तेज प्रताप यादव को अनुष्का यादव से प्यार करने की सजा मिली है। परिवार और पार्टी ने उन्हें निकाल दिया है। लालू यादव ने यह फैसला तब लिया जब तेज प्रताप और अनुष्का की प्रेम कहानी सामने आई। लालू ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया। अब तेज प्रताप ने इस पर अपनी बात रखी है। उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी को अपनी दुनिया बताया है। तेज प्रताप के लिए आज भी उनके माता-पिता भगवान से बढ़कर हैं। उन्होंने अपने माता-पिता के लिए एक संदेश में अपने दिल की बात कही है। साथ ही, उन्होंने RJD में ‘जयचंद’ होने की बात कहकर राजनीतिक हलचल मचा दी है।

आरजेडी में मच सकती है खलबली
दरअसल, तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी बिहार में चर्चा का विषय बनी हुई है। लालू यादव के परिवार के एक्शन के बाद, सब लोग तेज प्रताप के अगले कदम पर नजर रख रहे हैं। इस बीच, तेज प्रताप ने अपने मम्मी-पापा के लिए एक संदेश लिखा है. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में लिखी बातों से RJD में खलबली मच सकती है। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए लालू यादव को एक गुप्त संदेश दिया है। उन्होंने इशारों में बताया है कि RJD में कोई ‘जयचंद’ है, जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है।

लालू-राबड़ी के नाम संदेश
तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में अपने माता-पिता के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाया है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पार्टी और परिवार से क्यों निकाला गया. साथ ही, उन्होंने RJD में मौजूद ‘जयचंदों’ की ओर इशारा करके राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। तेज प्रताप यादव ने अपने X पोस्ट में लिखा कि मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। तेज प्रताप ने आगे लिखा कि पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे।

लालू यादव को गुप्त संदेश
तेज प्रताप यादव ने RJD में मौजूद ‘जयचंदों’ की तरफ इशारा किया है। यह लालू यादव के लिए एक गुप्त संदेश है। तेज प्रताप यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो उनके साथ गद्दारी कर रहे हैं। अब सवाल यह है कि तेज प्रताप यादव की नजर में RJD का ‘जयचंद’ कौन है? कौन है जो उनके साथ धोखा कर रहा है? पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद भी, तेज प्रताप का यह कदम दिखाता है कि वे भले ही नाराज हों, लेकिन अपने परिवार और पिता लालू यादव के लिए उनका सम्मान अभी भी कायम है।

आरजेडी में जयचंद कौन?
प्यार करने की सजा मिलने के बाद भी, तेज प्रताप ने अपने पिता के बारे में कोई कड़वी बात नहीं कही है। उन्होंने अपने पोस्ट में ‘जयचंदों’ का जिक्र करके लालू यादव को सावधान कर दिया है। तेज प्रताप ने बताया है कि वे ‘जयचंद’ का शिकार हुए हैं। अब RJD में यह हलचल जरूर मचेगी कि लालू परिवार में हुए इस उठा-पटक के पीछे कौन है? क्या बिहार चुनाव से पहले लालू यादव उसकी पहचान कर पाएंगे? क्या तेज प्रताप जिसकी ओर इशारा कर रहे हैं, उसका चेहरा सबके सामने आएगा?

प्रेम संबंधों के कारण चर्चा में तेज प्रताप
दरअसल, तेज प्रताप यादव का नाम इन दिनों अनुष्का यादव के साथ प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में है। कुछ दिनों पहले, तेज प्रताप का अनुष्का यादव के साथ फोटो-वीडियो सामने आया था। उन्होंने बताया था कि वे अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिश्ते में हैं। इसके बाद बिहार में खलबली मच गई थी। इसी प्रेम प्रसंग को लेकर परिवार, खासकर लालू प्रसाद और राबड़ी देवी, नाराज हैं। यही कारण है कि लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से ‘बेदखल’ कर दिया।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...