ICC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी भले ही पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था। अब ICC के एक नए टूर्नामेंट का मंच तैयार हो गया है, जिसकी मेज़बानी भारत के हाथों में है। ICC ने इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। ICC ने महिला वनडे विश्व कप 2025 की तारीख और स्थानों (venues) की घोषणा कर दी है। अब सभी के मन में यह सवाल है कि क्या पाकिस्तान की महिला टीम भारत का दौरा करेगी या नहीं।
महिला वर्ल्ड कप कब से होगा शुरू
ICC ने अपने आधिकारिक बयान में बताया, ‘महिला 50 ओवर विश्व कप का 13वां संस्करण 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा।आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए भारत और श्रीलंका में पांच स्थानों का उपयोग किया जाएगा। मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), ACA स्टेडियम (गुवाहाटी), होलकर स्टेडियम (इंदौर), ACA-VDCA स्टेडियम (विशाखापत्तनम) और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) में खेले जाएंगे।’
पहला मैच किसके बीच
ICC ने आगे कहा, ‘यह टूर्नामेंट 30 सितंबर को बेंगलुरु में भारत के धमाकेदार मैच के साथ शुरू होगा। क्योंकि महिला क्रिकेट विश्व कप 12 साल बाद देश में लौट रहा है।’ पहला सेमी-फाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमी-फाइनल अगले दिन 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।
क्या पाकिस्तान टीम भारत का दौरा करेगी
पाकिस्तान के भारत दौरे को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। ICC ने सेमी-फाइनल के लिए दो स्थान दिए हैं, जिनमें गुवाहाटी और कोलंबो शामिल हैं। इसका मतलब है कि महिला वनडे विश्व कप एक हाइब्रिड मॉडल पर होगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल सकता है। जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान नहीं गई थी, तो PCB ने ICC के सामने शर्त रखी थी कि वह भी भारत का दौरा नहीं करेगी। इस तनाव के चलते, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी।
कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा
महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। ICC ने बताया कि फाइनल मैच बेंगलुरु या कोलंबो में होगा। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो यह कोलंबो में आयोजित किया जाएगा। महिला विश्व कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल हैं। सभी टीमें खिताब के लिए ज़ोरदार टक्कर देंगी।
अस्वीकरण (Disclaimer)यह जानकारी ICC द्वारा महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए घोषित आधिकारिक शेड्यूल और स्थानों पर आधारित है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान की टीम भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी, और यह हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान के मैच श्रीलंका के कोलंबो में हो सकते हैं। सभी जानकारी नवीनतम आधिकारिक घोषणाओं के अनुसार है।