Shukra Gochar 2025: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 26 जून 2025 को दोपहर 12:24 बजे शुक्र मेष राशि में रहते हुए सूर्य के नक्षत्र कृतिका में प्रवेश करेंगे, और फिर 29 जून 2025 को दोपहर 2:17 बजे मेष से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. कृतिका नक्षत्र के स्वामी स्वयं सूर्य देव हैं. इस नक्षत्र में शुक्र का प्रवेश लोगों के जीवन में प्रेम, रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाएगा. वहीं, जब शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, तो यह लोगों के जीवन में भौतिक सुख और आर्थिक समृद्धि लाएगा. आइए जानते हैं किन-किन राशियों के लिए कृतिका नक्षत्र में शुक्र का प्रवेश शुभ रहने वाला है.
मेष (Aries)
शुक्र मेष राशि के पहले भाव में रहते हुए कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, इससे आपका आत्मविश्वास और आकर्षण बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में उत्साह और रोमांस में वृद्धि होगी और अविवाहितों को नए प्रस्ताव मिल सकते हैं. व्यवसाय में रचनात्मक विचारों से लाभ होगा. 29 जून को जब शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, तो यह मेष राशि के दूसरे भाव को प्रभावित करेगा. यह भाव धन और परिवार का होता है. इस दौरान मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इसके साथ ही, निवेश से लाभ और पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी.
सिंह (Leo)
कृतिका नक्षत्र में शुक्र का गोचर सिंह राशि वालों के नौवें भाव को प्रभावित करेगा. यह भाव भाग्य और उच्च शिक्षा का होता है. कृतिका नक्षत्र में यह गोचर भाग्य, विदेश यात्रा और शिक्षा में सफलता लाएगा. प्रेम संबंधों में रोमांस बढ़ेगा. 29 जून को वृषभ राशि में प्रवेश करने के बाद शुक्र दसवें भाव को प्रभावित करेंगे, जिसे करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा का माना जाता है. इस दौरान सिंह राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति, व्यवसाय में विस्तार और सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा.
कर्क (Cancer)
शुक्र कर्क राशि वालों के दसवें भाव को प्रभावित करेंगे. यह भाव करियर का होता है. कृतिका नक्षत्र में यह गोचर कार्यस्थल पर रचनात्मकता और नेतृत्व में वृद्धि करेगा. 29 जून को वृषभ राशि में प्रवेश करने के बाद शुक्र कर्क राशि वालों के ग्यारहवें भाव को प्रभावित करेंगे. यह आय और सामाजिक नेटवर्क का भाव है. इस दौरान आय में वृद्धि, पुराने निवेश से लाभ और सामाजिक मेलजोल से नए अवसर मिलेंगे. प्रेम संबंधों में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.
कन्या (Virgo)
शुक्र का यह गोचर कन्या राशि वालों के आठवें भाव को प्रभावित करेगा. यह परिवर्तन और रहस्य का भाव है. कृतिका नक्षत्र में यह गोचर अनुसंधान या गहन अध्ययन में सफलता लाएगा. 29 जून को वृषभ राशि में शुक्र का प्रवेश कन्या राशि वालों के नौवें भाव को प्रभावित करेगा, जो भाग्य और शिक्षा का भाव है. इस दौरान कन्या राशि वालों को विदेशी अवसर, उच्च शिक्षा में सफलता और प्रेम जीवन में स्थिरता मिलेगी.
धनु (Sagittarius)
शुक्र का यह गोचर धनु राशि वालों के पांचवें भाव को प्रभावित करेगा. इससे धनु राशि वालों को रचनात्मक कार्यों और प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. 29 जून को वृषभ राशि में प्रवेश करने के बाद शुक्र छठे भाव को प्रभावित करेंगे. यह शत्रुओं और स्वास्थ्य का भाव है. इस दौरान धनु राशि वाले कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा में सफल होंगे और स्वास्थ्य में सुधार होगा.
मकर (Capricorn)
शुक्र का यह गोचर मकर राशि वालों के चौथे भाव को प्रभावित करेगा. कृतिका नक्षत्र में यह गोचर मकर राशि वालों के लिए पारिवारिक सुख और धन में वृद्धि लाएगा. 29 जून को वृषभ राशि में शुक्र का प्रवेश मकर राशि वालों के पांचवें भाव को प्रभावित करेगा. इससे प्रेम संबंधों में मधुरता और रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता मिलेगी.
मीन (Pisces)
शुक्र का यह गोचर मीन राशि के दूसरे भाव को प्रभावित करेगा. कृतिका नक्षत्र में यह गोचर आर्थिक स्थिरता और पारिवारिक सामंजस्य में वृद्धि करेगा. 29 जून को वृषभ राशि में शुक्र का प्रवेश तीसरे भाव को प्रभावित करेगा. यह संचार और साहस का भाव है. इस दौरान संचार कौशल में वृद्धि होगी और छोटी यात्राओं से लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़िए: मंगलवार को मनाया जाएगा दादाजी धाम मंदिर का 16 वां स्थापना दिवस
अस्वीकरण: यह ज्योतिषीय जानकारी सामान्य गणनाओं और ग्रहों की स्थितियों पर आधारित है. यह किसी व्यक्ति विशेष के लिए सटीक भविष्यफल नहीं है. अपने जीवन से जुड़े किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेना उचित रहेगा.