IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी ख़बर आई है. ख़बर यह है कि जसप्रीत बुमराह एडबस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखेंगे. टीम इंडिया के सहायक कोच रियान टेन डोस्कट ने यह जानकारी दी है. पहले माना जा रहा था कि वर्कलोड के कारण बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. हालांकि, पहले टेस्ट में मिली हार के कारण टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को एडबस्टन में खिलाने का फ़ैसला किया है.
बुमराह होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा
जसप्रीत बुमराह एडबस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए भारतीय टीम के सहायक कोच रियान टेन डोस्कट ने कहा कि बुमराह दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, “बुमराह खेलने के लिए तैयार हैं. जैसा कि मैंने पहले कहा, हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे मैनेज कर पाएँगे. अगर हमें लगता है कि उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिए, तो हम इस पर अंतिम समय में फ़ैसला लेंगे.
हालांकि, हम अभी भी पिच के बारे में बात कर रहे हैं. हमने बुमराह को कल और आज ट्रेनिंग करते देखा. ऐसा नहीं है कि वह खेलने के लिए फ़िट नहीं हैं, लेकिन हमें चीज़ों को ठीक से मैनेज करना होगा ताकि हम बुमराह का सही तरीक़े से इस्तेमाल कर सकें.
यह भी पढ़िए: Gold Rate Today 30 June: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट आज फिर सस्ता हुआ सोना जानें आपके शहर का भाव
एडबस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक
एडबस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है. यह मैदान भारतीय टीम को बिल्कुल भी रास नहीं आता है. टीम इंडिया आज तक एडबस्टन में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. जीतना तो दूर, टीम इंडिया ने आख़िरी टेस्ट मैच साल 1986 में ड्रॉ किया था. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 7 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी एडबस्टन में जीत का झंडा गाड़ना अभी भी टीम इंडिया के लिए एक सपना है.
यह भी पढ़िए: बीएचईएल के ईडी ने भी जीएम एचआर संतोष गुप्ता को दी विदाई, हरिद्वार यूनिट तबादला
पहले टेस्ट में हार के बाद बढ़ी उम्मीदें
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पाँच शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया को हेडिंग्ले में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. बुमराह की वापसी से टीम को मज़बूती मिलेगी और उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया एडबस्टन के अपने ख़राब रिकॉर्ड को बदल पाएगी. बुमराह की तेज़ गेंदबाज़ी और अनुभव टीम के लिए अहम साबित हो सकता है.