रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ़ोन पर बात करने के बाद रूस ने गुरुवार रात को कीव पर हवाई हमला किया और कल रात भी रूसी सेना ने करीब 7 घंटे तक बमबारी की. कल रात भी कीव पर लगभग 11 मिसाइलें और 550 ड्रोन दागे गए. हमले में यूक्रेन के कई इलाके तबाह हो गए हैं.
कीव पर हमले से निराश यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से फ़ोन पर बात की और रूसी सेना के हमलों पर चिंता जताई. उन्होंने ट्रंप को बताया कि वे पिछली रात सो नहीं पाए. यह बहुत ही कठोर रात थी, हमले की आवाजें लगातार आती रहीं. बमबारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक बच्चे सहित करीब 26 लोग घायल हुए हैं.
ज़ेलेंस्की ने ट्रंप को किया फ़ोन
लगातार दूसरी रात कीव पर रूस का हमला देखकर, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ़ोन पर बात की. उन्होंने ट्रंप को रूसी हमले की जानकारी दी. साथ ही यूक्रेन को हथियारों की खेप रोकने के मुद्दे पर भी बात की. ज़ेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की हवाई रक्षा को मजबूत करने का फैसला किया है. ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात कर रूस के साथ युद्ध खत्म करने पर चर्चा कर सकते हैं.
यूक्रेन का समर्थन कर रहे यूरोपीय देश यूक्रेन की हथियारों की कमी को पूरा करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा. ज़ेलेंस्की ने ट्रंप को बताया कि रूस के साथ शांति के प्रयास अब तक विफल रहे हैं. सीधी शांति वार्ता में सिर्फ़ युद्धबंदियों, घायल सैनिकों और शहीद सैनिकों के शवों का आदान-प्रदान ही हो पाया है. शांति वार्ता के लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है.
2014 से जारी है दोनों देशों में संघर्ष
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष 2014 से चल रहा है. रूस नहीं चाहता कि यूक्रेन नाटो (NATO) में शामिल हो. यूक्रेन को रोकने के लिए रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला कर दिया था. दोनों देशों के बीच युद्ध को 3 साल 4 महीने हो चुके हैं.
यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा और घातक युद्ध है. साल 2025 तक रूसी सेना ने यूक्रेन के लगभग 20% हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है. यूक्रेन की आबादी 4.1 करोड़ है, लेकिन पिछले 3 सालों में 80 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. 80 लाख लोग यूक्रेन के भीतर ही विस्थापित हुए हैं.
यह भी पढ़िए: MP Laptop Yojana: एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी 4 जुलाई को CM मोहन यादव देंगे लैपटॉप के ₹25000
डिस्क्लेमर: यह खबर उपलब्ध जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. युद्ध की स्थिति लगातार बदलती रहती है, इसलिए नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक स्रोतों पर ध्यान दें.