भेल भोपाल
जेसीएम की बैठक में यूनियन ने उठाए भेल कर्मचारियों के मुदृदे,भेल कॉरपोरेट में बीते दिनों हुई जेसीएम की बैठक में प्रतिनिधि यूनियन हेवू भारतीय मजदूर संघ ने भेल कर्मचारियों के कई मुददे उठाए। बैठक में प्रबंधन की ओर से इकाई प्रमुख पीके उपाध्याय, जीएम वित्त पवन कुमार श्रीवास्तव,जीएम मानव संसाधन टीयू सिंह, अपर महाप्रबंधक आरिफ सिद्दीकी शामिल हुए।
प्रतिनिधि यूनियन की ओर से बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी, बेदीलाल श्यामकर, विनोद प्रकाश विसे, नितिन कोड़े, विजय सिंह रावत एवं ध्रुव सिंह उईके सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़िए: एमपी नगर जैसे पॉश इलाके में घंस गया रोड, शुक्र है हादसा नहीं हुआ