हरिद्वार
बीएचईएल : हरेला पर्व के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” शीर्षक के साथ, विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग ने केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ मिलकर, उपनगरी स्थित बैरियर नम्बर- 05 के निकट एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी संजय पंवार तथा सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमाडेंट विवेक शर्मा के नेतृत्व में बीएचईएल एवं सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा 1034 पेड़ लगाए गए।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संजय पंवार ने कहा कि यह मात्र एक वृक्षारोपण अभियान नहीं बल्कि इसका उद्देश्य आम जन मानस में प्रकृति के प्रति प्रतिबद्धता का बीजारोपण करना भी है। उन्होंने कहा कि दिनों-दिन बढ़ते जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए, वृक्षारोपण सबसे करगार उपाय है। विवेक शर्मा ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है। पर्यावरण के प्रति सीआईएसएफ की प्रतिबद्धता को बताते हुए उन्होंने कहा कि इन हरित पहलों के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि हरेला के दिन बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार के नेतृत्व में 326 पेड़ लगाकर इस वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गई थी। इस अभियान के अंतर्गत बीएचईएल एवं सीआईएसएफ कर्मियों आदि द्वारा लगभग 3000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें नीम, गुलमोहर, शहतूत, आंवला, कदम्ब, करंज (पापड़ी) आदि विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार वृक्ष शामिल हैं।
यह भी पढ़िए: एमपी नगर जैसे पॉश इलाके में घंस गया रोड, शुक्र है हादसा नहीं हुआ
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण संरक्षण हेतु दूसरों को प्रेरित करने की शपथ के साथ हुआ। इस अवसर पर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट एसएस धाकड़, बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग से नवीन मांडा, विपुंज कुमार, अखिलेश कुमार, विनीत कुमार, जितेंद्र सिंह, धीरज भट्ट, रुपेंद्र कुमार तथा बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवान व बीएचईएल कर्मी आदि उपस्थित थे।