भेल भोपाल
बीएचईएल में नई नियुक्तियों से पहले कर्मचारियों के आवास की व्यवस्था की उठी मांग,हेवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन, भोपाल ने बीएचईएल प्रबंधन को ज्ञापन देकर हाल ही में होने वाली नई नियुक्तियों के मद्देनज़र कर्मचारियों के लिए उचित आवास व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
यूनियन के वरिष्ठ सचिव हेमंत कुमार सिंह द्वारा दिए ज्ञापन में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों की नियुक्ति बीएचईएल भोपाल में की जा रही है, उनके लिए आवास की पूर्व तैयारी न होने के कारण उन्हें आवास संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे संस्थान की प्रतिष्ठा को भी आघात पहुँच सकता है।
यह भी पढ़िए: Kidney Disease: बच्चों की किडनी खराब होने के पीछे कहीं ये ‘चटपटी’ वजह तो नहीं
यूनियन ने आग्रह किया है कि जब तक नए नियुक्त कर्मचारियों को स्थायी आवास उपलब्ध नहीं होता, तब तक उनके लिए गेस्ट हाउस या अन्य वैकल्पिक प्रबंध किए जाएं, जिससे उनके रहने और खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उक्त पत्र 24 जुलाई 2025 को बीएचईएल के मानव संसाधन महाप्रबंधक को प्रेषित किया गया, जिस पर नगर प्रशासन द्वारा भी त्वरित संज्ञान लिया गया है।