भेल भोपाल
हायर पेंशन कमेटी की बैठक, रिटायर्ड कर्मचारियों को हायर पेंशन देने की मांग,भेल पिपलानी रामलीला मैदान पर कर्मचारी भविष्य पेंशन ईपीएस—95 हायर पेंशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को चन्द्रशेखर परसाई राष्ट्रीय उप महासचिव ईपीएस—95, एसएन डागा पूर्व ईडी, भेल, महेश मालवीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जेपी गौर, राष्ट्रीय सचिव, विशेष आमंत्रित आरएस ठाकुर अध्यक्ष केटीयू, अशोक शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने संबोधित किया व 1 सितंबर 2014 के पूर्व एवं 1 सितंबर 2014 के बाद भेल से रिटायर्ड कर्मियों को हायर पेंशन देने की मांग की।
बैठक का संचालन महेश मालवीय ने किया। आभार मोहन चौहान एवं महेश दुबे,एनआर शर्मा ने माना। इस अवसर पर विनोद अग्रवाल, मुनीर खान, एबीखान, निगम जी, केके नेमा, राजू सोनी, बीके आर्य आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत नेता अमर सिंह राठौर को श्रदृदांजिल अर्पित की।