भेल भोपाल।
भेल के बेदखली अमले ने पिपलानी बी सेक्टर से हटाया अतिक्रमण बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) टीयू सिंह एवं बीएचईएल टाउनशिप के मुखिया अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक के नेतृत्व में सम्पदा अधिकारी रमेश चंद्रा के आदेशानुसार बीएचईएल के बेदखली अमले द्वारा पिपलानी बी सेक्टर खजुरी सड़क के दाहिनी ओर बीएचईएल की दीवार तोड़ कर बीएचईएल की ज़मीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली कार्यवाही कर बीएचईएल की लगभग 1.5 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़िए: Asia Cup 2025:सुनील गावस्कर ने चुनी पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, जानिए किसे किया बाहर
इस कार्यवाही के दौरान उपमहाप्रबंधक नगर प्रशासन विनोद कुमार प्रधान,बेदखली अधिकारी चंद्रकांत विश्वकर्मा, अभिनव शर्मा, बेदखली प्रभारी प्रवीण पाटिल सम्पदा निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, नसीम एम तानेखान, जितेंद्र पाल सिंह, रामेश्वर सावले, प्रकाश बिनवानी, सत्य नारायण बाथम, विष्णु पाल सिंह, मध्य प्रदेश पुलिस एवं भेल का बेदखली व सुरक्षा दस्ता मौजूद था।