नई दिल्ली। सोने-चांदी के दाम आज यानी 12 सितंबर को रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, चांदी 3,509 रुपये महंगी होकर 1,28,008 रुपये प्रति किलो पर पहुँच गई। बीते दिन चांदी का भाव 1,24,499 रुपये प्रति किलो था।
वहीं कारोबार के दौरान सोने की कीमत भी 744 रुपये बढ़कर 1,09,841 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कारोबार बंद होने पर सोना 611 रुपये की बढ़त के साथ 1,09,708 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। कल इसकी कीमत 1,09,097 रुपये थी।
गौरतलब है कि 9 सितंबर को सोना 1,09,635 रुपये पर था जबकि चांदी ने 1,24,770 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था।
इस साल सोना 33,500 और चांदी 41,900 रुपये महंगी हुई
इस साल अब तक सोने की कीमत 33,546 रुपये बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये का था, जो अब बढ़कर 1,09,708 रुपये हो गया है।
यह भी पढ़िए: सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या
वहीं चांदी का भाव भी इस दौरान 41,991 रुपये उछला है। 31 दिसंबर 2024 को चांदी 86,017 रुपये प्रति किलो थी, जो अब 1,28,008 रुपये प्रति किलो हो गई है।