जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन पंडित राजेन्द्र पलिया ने यजमान ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव धर्मपत्नी अर्चना नामदेव ट्रस्टी को विधि विधान से शैलपुत्री मैया का पूजन, अभिषेक, आरती, मंत्रों का जाप, नवचंडी पाठ, दुर्गा चालीसा पाठ किया गया। प्रातः काल से लेकर रात्रि तक सैकड़ो भक्तों द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित किए।
महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव पर अग्रवाल समाज की महिला, पुरुषों, बच्चों ने विधि विधान से पूजन किया जिसमें वर्धमान सिटी, पटेल नगर, सिद्धार्थ लेक सिटी एवं आसपास के क्षेत्र से भक्त देर रात्रि तक आते रहे। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
यह भी पढ़िए: योग अनुसंधान केन्द्र में शारदीय नवरात्रि साधना शिविर का होगा आयोजन
श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी द्वारा बताया गया है कि इसी प्रकार यजमानों को नौ दिनों तक मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजन पंडित जी द्वारा कराईं जाऐगी। इस शुभ अवसर पर प्रतिदिन मंदिर के पट माता रानी के दर्शन के लिए खुले रहेंगे। मंदिर में उपस्थित सभी भक्तों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया। यह जानकारी शिवरतन नामदेव अध्यक्ष, श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट ने दी।