15.8 C
London
Monday, October 13, 2025
Homeभोपालबीएचईई थ्रिफ्ट एण्ड के्रडिट को— ऑपरेटिव सोसायटी को बचायें 4500 सदस्यसदस्यों की...

बीएचईई थ्रिफ्ट एण्ड के्रडिट को— ऑपरेटिव सोसायटी को बचायें 4500 सदस्यसदस्यों की जमा एफडी 24.06 करोड़ संस्था के पास कुल जमा 11.58 करोड़—आमसभा में अनुमोदित बैलेंसशीट में भेल कर्मचारी सदस्यों को किया गुमराह

Published on


केसी दुबे भोपाल ।

आप भरोसा करें या ना करें लेकिन 100 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर करने वाली  पिपलानी स्थित बीएचईई  थ्रिफ्ट एण्ड के्रडिट को— ऑपरेटिव सोसायटी पिछले 7 सालों से बुरे दौर से गुजर रही है जिसे आम सदस्यों ने समझने कि कोशिश ही नहीं कि हैं यहां तक कि 4500 सदस्यों वाली इस संस्था में सबसे ज्यादा काबिल बीएचईएल के अधिकारी वर्ग भी शामिल हैं । संस्था के संचालक मंडल की आपसी लड़ाई एक अलग बात है लेकिन संस्था की वित्त्तीय स्थिति अगल बात है ।

जिसे भेल प्रबंधन भी मूकदर्शन बनकर नजर अंदाज कर रहा है । यदि संस्था में अध्यक्ष के कमरे की तालाबंदी का मामला तूल नहीं पकड़ता तो कई बातें सामने ही नहीं आती । भले ही इस संस्था के कुछ संचालक दोस्त दुश्मन नहीं बनते और दुश्मन दोस्त नहीं बनते तो संस्था के अंदर के हालात भी सामने नहीं आते । संस्था के नियम और कानून के जानकार अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे हैं उन्हें यह नहीं मालूम की आखिर संस्था की आम सभा में अनुमोदित बैलेंसशीट क्या बयां कर ही है । इसकी एक छोटी सी जानकारी बैलेंसशीट के मुताबिक यह है कि सदस्यों ने इस संस्था में एफडी की राशी 21 मार्च 2017 को 24.6 करोड़ थी वह 31 मार्च 2025 को म़ात्र 11.58 करोड़ है ।

मजेदार बात यह है कि संस्था के सदस्यों ने पूरा भरोसा जताते हुये यहां 24.6 करोड़ की एफडी कर डाली और संस्था के पास मात्र 11.58 करोड़ ही है । फिर संस्था के अध्यक्ष ने वित्तीय स्थिति को जानते हुये 100 करोड़ से ज्यादा का लोन कैसे बांट दिया वह भी एफडी की खाते से । लोन बांटने से यह समझ में नहीं आया कि इसमें कितने पात्र और कितने अपात्र लोगों को खुश करने के लिये ऋण वितरण का काम निर्वाध जारी रहा ।

Read Also: थ्रिफ्ट सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सचिव ने दिया इस्तीफा

बैलेंसशीट के मुताबिक के पेज नंबर 13 में केडर एण्ड बैंक बेलैंश में 11.42 लाख रूपये बताई गई है । मतलब 10 लाख रूपये ज्यादा है । इसी शीट के पेज नंबर 25 पर 4 करोड़ से ज्यादा की एफडी बताई । यह एफडी कहां और किस बैंक और किस दर पर है इसका कहीं उल्लेख नहीं किया गया हैं इसकी जानकारी सदस्यों को दी जाना चाहिये । इसी तरह इस शीट के पेज नंबर 25 पर 318832 करोड़ बैंको में जमा होना बताई । इसमें किसी भी बैंक का नाम नहीं बताया गया है इसी पेज पर 4 करोड़ से ज्यादा बताई गयी है कहां है इसका बैलेंसशीट में कोई अतापता नहीं है । इसी तरह पेज नंबर 25 पर एफडी का कुल बेलैंश 114256964 बताई गई है जबकि पेज नंबर 6 पर एफडी की राशि 11.58 करोड़ बताई गई हैं । तो 16 लाख का अंतर इस बैलेंसशीट में अलग—अलग पेज पर क्यों दिखा गया है ।

इसी बैलेंसशीट पर स्थाई अमानत 22.65 दिखाई गई मजेदार बात यह है कि संस्था सदस्यों को ऋण 117 करोड़ 82 लाख बांट दिया है । वह भी कुछ एफडी की राशि से जब संस्था के पास लोन बांटने की राशि भी नहीं थी तो इतना बड़ा कदम क्यों उठाया । यह गंभीर जांच का विषय है । बैलेंसशीट में सदस्यों को किस तरह गुमराह कि किया गया हैं इसके कई उदाहरण देखने को तो मिल जायेंगे लेकिन जहां सबसे ज्यादा गुमराह किया है वहां पेज नंबर 23 पर 9392967 लोन बांटना बताया है वह पेज नंबर 6 पर 117.82 करोड़ बताया है । इसके अंतर कि राशि क्या है उसका कोई उल्लेख नहीं है 23 करोड़ की सही जानकारी दी जाना चाहिये ।

यह भी बड़ी बात है कि स्टॉफ लोन 51 लाख 54273 बताया है जबकि कुल लोन 944355.240 दर्शाया है वहीं बैलेंसशीट के पेज नंबर 6 पर लिखा है 117.82 लोन बांटना बताया है । सदस्यों को यह जानना भी जरूरी है कि इस संस्था में एनपीए की वित्तीय स्थिति क्या है डूबत धन की स्थिति क्या है जिस हिसाब से लोन बांटा जा रहा है उस हिसाब से क्या लोन बांटना चाहिये । कुछ ऐसे लोगों को भी लोन बांटा जा रहा है जो डूबत की श्रैणी में आता है । यूं तो कई बातें बैलेंशीट में सदस्यों को गुमराह करने वाली दिखाई गई है लेकिन जिस शीट पर अध्यक्ष,सीए एवं मैनेजर के हस्ताक्षर और आमसभा में अनुमोदित हो वहां क्या इस तरह के कार्य करना चाहिये ।  

Latest articles

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

भेल में साइकिलिंग का आयोजन

भेल भोपाल ।बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...

More like this

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...

थ्रिफ्ट सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सचिव ने दिया इस्तीफा

भेल भोपाल ।बीएचईई थ्रिफ्ट एण्ड के्रडिट  कॉपरेटिव सोसायटी संस्था के दो पदाधिकारियों, निशांत कुमार...

पुलिस की पिटाई से मृत DSP के साले उदित के परिजनों से सांसद आलोक शर्मा ने मिलकर दी सांत्वना

भोपाल ।दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कारवाही को लेकर पुलिस कमिश्नर से की बातचीतपिपलानी पुलिस...