भेल भोपाल l
बुधवार को आधारशिला सांई मंदिर के संस्थापक आरके महाजन के द्वारा 5000 पुशअप लगाकर यह संकल्प लिया गया कि 2029 में पुनः भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने , इस अवसर 12500 लीटर की हांडी में 3500 किलो की खिचड़ी बनाकर भक्तों में वितरित की गई। इस अवसर पर सांई मंदिर के भक्त शशि प्रसाद पुष्पराज रघुवंशी , कमलेश नागपुरे पिंटू सैनी सतीश गुप्ता , संदीप आदि सांई भक्तों के द्वारा हजारों भक्तों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
Read Also: भेल लेडीज क्लब ने लगाया बाजार