भोपाल।
लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी अधिकारी के आठ ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। जांच में सामने आया कि अधिकारी की वैध आय केवल 2 करोड़ रुपये है, जबकि उसके पास 18 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पाई गई है।
लोकायुक्त की टीम ने भोपाल, सीहोर और रायसेन में एक साथ दबिश दी। इस कार्रवाई में कई अचल संपत्तियां, लग्जरी वाहन, कीमती आभूषण, नकदी और बैंक खातों में भारी राशि का खुलासा हुआ है।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, अधिकारियों की संपत्तियां उनकी वैध आय से लगभग नौ गुना अधिक हैं। टीम को जांच के दौरान आलीशान मकान, कई भूखंड, महंगी कारें और भारी मात्रा में नकदी मिली। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि इन संपत्तियों का अधिकांश हिस्सा रिश्तेदारों और परिचितों के नाम पर खरीदा गया है।
Read Also: भेल लेडीज क्लब ने लगाया बाजार
लोकायुक्त की टीम अब इन संपत्तियों की वैधता की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लोकायुक्त की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जा रही है तथा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।