भोपाल।
राजधानी के गेहूंखेड़ा कोलार में आज सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन पलटी खाई । सड़क की दूसरी तरफ जाने के बाद एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार 11 वीं के छात्र की मौत हो गई। जबकि उसके 5 अन्य दोस्त घायल हैं। इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं दूसरी कार में सवार बुजुर्ग भी घायल हैं।
सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसआई सुनील त्रिपाठी के मुताबिक आदित्यवीर चौधरी उर्फ आदि (16) पिता विनीतवीर चौधरी दानिश कुंज कोलार का रहने वाला था। आदि एक प्राइवेट स्कूल से 11 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था।

