14.1 C
London
Thursday, November 13, 2025
HomeखेलIND vs SA: ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड क्या...

IND vs SA: ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड क्या है? दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कितनी जीती है भारतीय टीम?

Published on

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान पर खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगभग छह साल बाद इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेलने जा रही है. मैच से पहले, आइए जानते हैं कि ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया का कुल टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है और यहाँ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका दबदबा कैसा रहा है.

1. ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया का कुल रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच 1934 में खेला था. यह मैदान भारत के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है.

  • कुल मैच: भारत ने इस मैदान पर अब तक 42 टेस्ट मैच खेले हैं.
  • जीत: भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है.
  • हार: भारतीय टीम को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
  • ड्रॉ: 20 मैच ड्रॉ रहे हैं.
  • पिछली हार: भारत आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ यहाँ हारा था.

2. पिछला टेस्ट मैच: 2019 में दर्ज की थी बड़ी जीत

Trulli

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 में ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्हें बड़ी जीत मिली थी.

  • प्रतिद्वंद्वी: यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था.
  • परिणाम: भारत ने यह मैच एक पारी और 46 रनों से जीता था.

3. ईडन गार्डन्स में IND vs SA: किसका पलड़ा भारी?

ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए हेड-टू-हेड मैचों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.

  • कुल मुकाबले: दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक तीन टेस्ट मैच खेले गए हैं.
  • भारत की जीत: टीम इंडिया ने इनमें से दो मैच जीते हैं.
  • दक्षिण अफ्रीका की जीत: प्रोटियाज टीम को एक मैच में जीत मिली है.

4. भारतीय ज़मीन पर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड

अगर भारत की सरज़मीं पर दक्षिण अफ्रीका के कुल टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो यह अफ्रीकी टीम के लिए निराशाजनक रहा है.

  • कुल मैच (भारत में): दक्षिण अफ्रीका ने भारत में अब तक 19 मैच खेले हैं.
  • जीत/हार: उन्हें पाँच मैचों में जीत मिली है, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.
  • दबदबा: अफ्रीकी टीम पिछले 15 सालों से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.

यह भी पढ़िए: केरवा डैम के आठ गेटों के ऊपर बना सीसी स्लैब अचानक भरभराकर गिरा, बडा हादसा टला— जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के अफसर…

5. IND vs SA टेस्ट स्क्वॉड

इस आगामी सीरीज़ के लिए दोनों टीमों के टेस्ट स्क्वॉड इस प्रकार हैं:

  • भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप.
  • दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जॉनसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, और काइल वेरिन.

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

इतिहास रचा! 11 गेंदों में 8 छक्के, मेघालय के बल्लेबाज़ आकाश कुमार ने जड़ा सबसे तेज़ अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल...

Arshdeep Singh के साथ क्यों हो रहा है ‘अन्याय’? कोचिंग स्टाफ ने बताया- बार-बार प्लेइंग-11 से बाहर रहने की असली वजह

टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद, भारतीय टीम के बाएं हाथ...

IND vs AUS चौथा T20I: क्या संजू सैमसन फिर होंगे बाहर? शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा की होगी वापसी? जानें टीम इंडिया की...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़...