भेल भोपाल ।
बुधवार को हेवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन (एमएमएस) और सहयोगी संगठन यूएमएस एवं केटीयू के प्रतिनिधिमंडल ने कस्तूरबा अस्पताल की नई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पोमिला सचदेवा से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारियों ने डॉ. सचदेवा का स्वागत करते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी ।

इस मौके पर हेस्टू एमएमएस के महासचिव हेमंत कुमार सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश कुमार लोधी, मनोज दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, वरिष्ठ सचिव नरेश सिंह जादौन, उपाध्यक्ष प्रकाश बिनवानी, मनोज बामलिया, राजकुमारी सैनी, भूपेंद्र सिंह केटीयू की ओर से आरएस अरोरा, मनीष टेकरे, वर्षा बांगड़े, यूएमएस की ओर से अध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना, रमेश पटेल का साथ तीनों यूनियनों कि वरिष्ठ उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी तथा अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

