भेल भोपाल ।
बीएचईएल में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया तथा संस्थान के जनजातीय कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा एक विशाल चल रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल टी यू सिंह,महाप्रबंधक (मा.सं.) आरिफ अहमद सिद्धीकी, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.) मनीष ठाकुर, संपर्क अधिकारी बीएचईएल अनुसूचित जनजाति के कर्मचारी तथा भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे । श्री उपाध्याय ने स्पोर्ट्स क्लब से झण्डा दिखाकर रैली को रवाना किया ।
उन्होंने कहा कि बीएचईएल को हम मिनी इंडिया कहते हैं । यहां पर सभी समुदाय व प्रांत के लोग मिलजुलकर कार्य करते हैं । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा के जीवन से हम सीख लेते हुए अपने कार्यक्षेत्र एवं व्यवहार में उनका अनुसरण कर आगे बढ़ें । उन्होंने बीएचईएल, भोपाल में विभिन्न जनजातीय कर्मचारियों के समर्पण और कार्य के प्रति उनकी निष्ठा की प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सिंह ने जनजातीय गौरव दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के योगदान के लिए उनका नमन किया ।

यह भी पढ़िए: Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते
उन्होंने कहा कि हम प्रतिवर्ष बिरसा मुंडा की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मिलकर मनाते हैं । इस अवसर पर लोग अपने परिधाम में नृत्य कर अपनी भव्यता का परिचय देते हैं जो इस बात का सूचक है कि मानव का कर्म ही उसका असली मूल धन है जिसके आधार पर उन्हें लोग याद करते हैं । रैली में स्पोर्ट्स क्लब से पैदल मार्च करते हुए पुरूष, महिलाएं और बच्चे नर्मदा अतिथिगृह तक पहुंचे जहॉं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम का संचालन अविनाश राज, वरिष्ठ प्रबंधक (मा.सं.) द्वारा किया गया ।

