भोपाल ।
पुराने शहर के खलता मंदिर थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 8 बजे एक तेज़ रफ्तार आयशर लोडिंग ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय बाइक पर दो चचेरे भाइयों सहित तीन युवक सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ शनिवार तड़के एक युवक की मौत हो गई। अन्य दो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमन लोधी (26) के रूप में हुई है, जो रायसेन रोड स्थित लालनाकुई क्षेत्र का रहने वाला था। परिवार खेती-किसानी के साथ-साथ रेत-गिट्टी की ठेकेदारी का काम भी करता है। बताया गया कि अमन की शादी हाल ही में हुई थी, और उसकी डेढ़ साल की बेटी भी है।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
शुक्रवार शाम कामकाज निपटाने के बाद अमन अपने चचेरे भाई पवन चंद्रेश्वर और अजय साहू के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक लाललकुई रोड के समीप पहुँची, सामने से तेज गति से आ रहे आयशर ट्रक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे। अमन को सिर में गंभीर चोट लगी थी। चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घायल युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान अमन लोधी ने दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है। ट्रक चालक की तलाश जारी पुलिस ने आयशर ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
