नई दिल्ली।
देश में पान मसाला और तंबाकू उत्पाद के क्षेत्र में प्रसिद्ध कंपनी कमला पान मसाला और राजको के मालिक कमला किशोर चरित्री की दूसरी पत्नी रितिका ने दिल्ली के सत्यम विहार स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें वैवाहिक तनाव, उपेक्षा और अवसाद के संकेत दर्ज किए गए हैं। परिवारिक तनाव को बताया कारण प्राथमिक जांच के अनुसार रितिका लंबे समय से मानसिक दबाव में थीं .
Read Also: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
