ODI World Cup 2027: भारत का पहला लक्ष्य इस समय 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। साउथ अफ्रीका को घरेलू सीरीज़ में 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया ने इस मेगा-टूर्नामेंट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच, टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने युवा तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हर्षित राणा (Harshit Rana) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिस पर ज़ोरदार बहस छिड़ गई है।1 फैंस के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या राणा की जगह 2027 वर्ल्ड कप के लिए लगभग पक्की हो गई है?
गंभीर ने दिया राणा के लिए बड़ा संकेत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर से जब टीम की तेज़ गेंदबाज़ी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने हर्षित राणा को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की। गंभीर ने कहा, “हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को ऑलराउंडर के रूप में विकसित करना चाहते हैं, ताकि हमें नंबर 8 पर बल्लेबाजी का समर्थन मिल सके और टीम का संतुलन (Balance) बना रहे।”
साउथ अफ्रीका दौरे पर राणा की ज़रूरत
गौतम गंभीर ने भविष्य की रणनीति की ओर इशारा करते हुए कहा, “2027 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का दौरा आ रहा है, जहाँ हमें तीन शक्तिशाली तेज़ गेंदबाज़ों की ज़रूरत होगी। अगर हर्षित राणा एक गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में विकसित होते हैं, तो यह टीम के लिए बड़ा फ़ायदा होगा।” उनके इस बयान से फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या गंभीर ने राणा की जगह पक्की होने का संकेत दे दिया है।
तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट हुई मज़बूत
गंभीर ने हर्षित राणा की तारीफ करते हुए कहा कि इस सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह की वापसी और अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित के प्रदर्शन से टीम की तेज़ गेंदबाज़ी मज़बूत हुई है। उन्होंने कहा कि इन सभी को सीमित मौके मिले हैं, लेकिन इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। यह दिखाता है कि टीम मैनेजमेंट युवा और प्रतिभावान तेज़ गेंदबाज़ों पर भरोसा जता रहा है।
राणा के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश
युवा तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हर्षित राणा का करियर अभी छोटा रहा है। उन्होंने 11 वनडे में 20 विकेट लिए हैं। हालाँकि, उनका इकोनॉमी रेट (Economy Rate) 6.01 रहा है, जिस पर हर्षित को काम करने की ज़रूरत है। ऑलराउंडर बनने के लिए उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी में भी ज़बरदस्त सुधार करना होगा। उन्होंने 4 पारियों में 20.5 की औसत से रन बनाए हैं।
अभी पक्की नहीं है किसी की भी जगह
वर्ल्ड कप में अभी 18 महीने का समय बाकी है, इसलिए फिलहाल किसी भी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं मानी जा सकती। एक तेज़ गेंदबाज़ होने के नाते चोट का खतरा भी बना रहता है। हर्षित राणा को अपनी गेंदबाज़ी में किफायती बनने और बल्लेबाज़ी में निरंतरता लाने पर लगातार काम करना होगा, तभी वह 2027 टीम में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे .
