हरिद्वार।
बीएचईएल हरिद्वार में भारत रत्न व भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में श्रद्धा और आदर के साथ मनाया गया। उपलक्ष्य में बीएचईएल उपनगरी स्थित स्वर्ण जयंती उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक समानता, न्याय, शिक्षा, स्वतंत्रता और बंधुता पर आधारित समाज के निर्माण को समर्पित कर दिया।
Read Also: राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत
उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने उस समय की सामाजिक कुरीतियों को मिटाने और समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर संघर्ष किया। उनका मानना था कि समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त किए बिना एक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना संभव नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा एससी/एसटी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने भी डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके विचारों और आदर्शों पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई।
