8.8 C
London
Sunday, December 21, 2025
HomeखेलT20 World Cup 2026: टीम इंडिया में वापसी करते ही ईशान किशन...

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया में वापसी करते ही ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी! वायरल वीडियो में कही ‘दिल की बात’, गिल का पत्ता साफ़

Published on

T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का इंतज़ार खत्म हो गया है! 20 दिसंबर को जैसे ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ, क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी रही। ईशान पिछले लगभग 2 साल से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाकर धमाकेदार वापसी की है। टीम में नाम आते ही ईशान का पहला बयान सामने आया है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

1. ईशान किशन का पहला रिएक्शन: “खुशी का ठिकाना नहीं”

टीम इंडिया में वापसी के बाद ईशान किशन गदगद नज़र आ रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए ईशान ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि वह भारतीय जर्सी में दोबारा लौटने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वायरल वीडियो में ईशान के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि इस मौके के लिए उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की है। उन्होंने न केवल अपनी वापसी, बल्कि अपनी घरेलू टीम झारखंड की जीत पर भी खुशी जताई और सभी खिलाड़ियों की तारीफ की।

2. बल्ले से मचाया तहलका: SMAT में रहे ‘रन मशीन’

ईशान किशन की वापसी का सबसे बड़ा कारण उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 में किया गया ‘कत्लेआम’ परफॉरमेंस है। ईशान इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 57.44 की लाजवाब औसत से 517 रन कूटे। पूरे टूर्नामेंट में वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 500 रन का आंकड़ा पार किया। उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले, जिसने सेलेक्टर्स को उन्हें चुनने पर मजबूर कर दिया।

3. झारखंड की ऐतिहासिक जीत ने लगाया चार चाँद

ईशान किशन की कप्तानी और शानदार फॉर्म के दम पर झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का खिताब अपने नाम किया। ईशान ने अपनी टीम की इस जीत को बहुत खास बताया। घरेलू क्रिकेट में इस दमदार प्रदर्शन ने उनके लिए नेशनल टीम के बंद दरवाज़े खोल दिए। बता दें कि ईशान ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, जिसके बाद वह टीम से बाहर चल रहे थे।

शुभमन गिल की छुट्टी: खराब फॉर्म पड़ा भारी

जहाँ एक तरफ ईशान किशन की लॉटरी लगी, वहीं शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा है। गिल को T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर (Drop) कर दिया गया है। गिल लगातार मौके मिलने के बावजूद T20 फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाज़ी से छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। सेलेक्टर्स ने उनके बजाय ईशान किशन के अग्रक्रामक अंदाज़ और विकेटकीपिंग विकल्प पर भरोसा जताया है। गिल का पत्ता कटना इस ऑक्शन और टीम सिलेक्शन की सबसे बड़ी ख़बरों में से एक है।

Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले

मिशन 2026: भारत और श्रीलंका में होगी भिड़ंत

T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेज़बानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय पिचों पर ईशान किशन का रिकॉर्ड शानदार रहा है, ऐसे में वह टीम के लिए ‘ट्रम्प कार्ड’ साबित हो सकते हैं। फैंस को उम्मीद है कि ईशान अपनी इसी शानदार लय को वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखेंगे और भारत को दोबारा विश्व विजेता बनाने में मदद करेंगे।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this