भेल की प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव भले ही कभी भी हो लेकिन यह खबर जोरों से फेल गई है कि नंबर वन यूनियन भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष जल्द ही अपनी ही यूनियन को छोड़ने की तैयारी में है । अटकलें तेज हो गई है कि यूनियन के भीतर अपने ही पदाधिकारियों से मन मुटाव होने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा । यह भी खबर जोरों पर है कि अध्यक्ष के खिलाफ बीएमएस का शीर्ष प्रबंधन भी दिलचस्पी दिखा रहा है । इस पद पर रहते हुये लंबा समय गुजर जाने के कारण संभवत: उन्हें यूनियन छोड़नी पड़ेगी । वहीं यह भी सार्वजनिक हो चुका है कि वह अपनी ही यूनियन के एक नेता के खिलाफ थ्रिफ्ट मामले में काफी बयानबाजी भी कर चुके हैं ।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
ऐसे में यह संकेत मिल रहे हैं कि अब उनका नाता बीएमएस यूनियन से नहीं रहेगा । चर्चा है कि वैसे भी उन्होंने पहले दादा भौमिक के नाम पर यूनियन बनाई फिर यूटीयू में रहे फिर एचएमएस यूनियन में चले गये इसके बाद बीएमएस यूनियन के अध्यक्ष बन गये । अब देखना यह है कि अध्यक्ष महोदय भेल में कौनसी नई यूनियन बनाते हैं या फिर किसी अन्य यूनियन में शामिल होकर अपने दुश्मनों को चना चबवाते हैं । खबर तो यह भी है कि दोनो नेताओं के आमने—सामने आने के बाद मामला कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ रहा है अब यह अफवाहें भी उड़ने लगी हैं कि उन्होंने थ्रिफ्ट सोसायटी के पेर्टन पर एक वित्तीय संस्था बनाई जिसके 600 मेंम्बर हैं । उसके अंदर क्या चल रहा है यह भी जल्द सामने आ सकता है ।
