नई दिल्ली।
भारत सरकार की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को अपना नया रजिस्ट्रार एवं शेयर ट्रांसफर एजेंट (आरटीए) नियुक्त करने की घोषणा की है। यह नियुक्ति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो गई है। कंपनी ने बताया कि मौजूदा आरटीए अलंकिट असाइनमेंट्स लिमिटेड का अनुबंध 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो गया था, जिसके बाद बिगशेयर सर्विसेज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीएचईएल ने यह जानकारी सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के विनियमन 30 के तहत शेयर बाजार को दी है। कंपनी के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य शेयरधारकों से जुड़ी सेवाओं को और अधिक सुचारु एवं प्रभावी बनाना है। नई आरटीए की नियुक्ति से शेयर ट्रांसफर, डिविडेंड, निवेशक शिकायतों के निपटारे और अन्य शेयरधारक सेवाओं में बेहतर प्रबंधन की उम्मीद जताई जा रही है।
