भोपाल।
अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन एवं नकदी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी राह चलते लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल व अन्य सामान झपट लेते थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read Also:महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
