भोपाल।
रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत द्वितीय दिवस बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती पूजन, वेद-पुराण पूजन एवं भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें पूज्य आचार्य रोहित रिछारिया (श्रीधाम वृंदावन) का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ। यह आयोजन बागेश्वर धाम मातृशक्ति मंडल, भोपाल की श्रीमती नीतू शुक्ला एवं मातृशक्ति बहनों तथा दादाजी धाम परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार इस अवसर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती, चारों वेद, अठारह पुराण एवं शास्त्रों का विधिवत पूजन किया गया। इस पूजन में मंदिर परिसर में उपस्थित समस्त श्रद्धालु भक्तों ने सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम में महाकाल मंदिर, उज्जैन के वरिष्ठ पुजारी मण गुरुजी त्रिवेदी भी संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री रोहित रिछारिया जी एवं श्री रमण गुरुजी त्रिवेदी का फूल-माला, शाल एवं श्रीफल भेंट कर श्रद्धापूर्वक सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
