भोपाल।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रोजबुड सेंचुरी में पारंपरिक उल्लास और श्रद्धा के साथ बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रोजबुड सेंचुरी के संरक्षक ओम प्रकाश कौशल के निवास पर उनकी पत्नी श्रीमती सुधा कौशल के नेतृत्व में कॉलोनी की महिलाओं द्वारा हल्दी-कुमकुम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सहभागी बनीं और माँ सरस्वती की विधिवत आराधना की।
धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने सहभागिता की। हल्दी-कुमकुम के अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सुहाग सामग्री भेंट कर मंगलकामनाएं दीं। इस दौरान आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता का सुंदर दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में स्मृति स्वरूप सामूहिक फोटोग्राफी भी की गई। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण, पारंपरिक उल्लास और महिलाओं की सक्रिय सहभागिता ने बसंत पंचमी पर्व को यादगार बना दिया।
