भोपाल।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से नगर निगम एवं यातायात विभाग द्वारा सड़क किनारे स्थित पेड़ों पर रेडियो रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। रात्रि के समय इन रिफ्लेक्टरों के कारण सड़क की स्पष्ट दृश्यता बढ़ गई है, जिससे वाहन चालकों को मार्ग का सही अनुमान मिल पा रहा है। बताया गया कि विशेषकर अंधेरे वाले क्षेत्रों और मोड़ों पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती थी।
इसे ध्यान में रखते हुए पेड़ों पर रेडियो रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं, जो वाहनों की हेडलाइट की रोशनी पड़ते ही चमक उठते हैं और सड़क की दिशा स्पष्ट करते हैं। स्थानीय नागरिकों एवं वाहन चालकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे रात में वाहन चलाना अधिक सुरक्षित हो गया है। संबंधित विभाग ने बताया कि भविष्य में अन्य संवेदनशील मार्गों पर भी इस तरह के सुरक्षा उपाय किए जाएंगे, ताकि सड़क हादसों में प्रभावी कमी लाई जा सके।
