भोपाल
श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल एवं शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ मध्य प्रदेश के तत्वावधान में रविवार को प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह, स्वरोजगार मेला एवं सर्व समाज का 37वां निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से प्राचीन संत रविदास मंदिर, डी सेक्टर, बरखेड़ा भेल, भोपाल में संपन्न होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे बरखेड़ा विजय मार्केट स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा-बारात निकाली जाएगी, जिसमें दूल्हे घोड़ों पर सवार रहेंगे। बैंड-बाजे, बग्गी, ऊँट, रथ, सांस्कृतिक कलाकारों की प्रस्तुतियों एवं आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा नेहरू मार्केट व बजरंग मार्केट होते हुए आयोजन स्थल पहुँचेगी।
आयोजन स्थल पर बारात का स्वागत उपरांत वर-वधुओं का विवाह हिंदू सनातन परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी , भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यती , शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सूरज केरो सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल होंगे।
इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभागीय अधिकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में लगभग 5000 से अधिक नागरिकों की सहभागिता रहने की संभावना है।
Read Also :- छात्र सुरक्षा और पढ़ाई पर सरकार सख्त —कॉलेज-यूनिवर्सिटी पर नए नियम लागू
