भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की भोपाल इकाई में वार्षिक गुणवत्ता पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय ने की। समारोह का उद्देश्य बीएचईएल में गुणवत्ता संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करना, निरंतर सुधार को प्रोत्साहित करना तथा कर्मचारियों एवं व्यावसायिक सहयोगियों के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करना रहा।
स्वागत संबोधन में महाप्रबंधक (गुणवत्ता एवं बीईएक्स) जीपी बघेल ने कहा कि बीएचईएल की पहचान विश्वस्तरीय गुणवत्ता मानकों, मजबूत प्रणालियों और निरंतर सुधार की संस्कृति से जुड़ी हुई है। उन्होंने बीएचईएल को प्राप्त ईईपीसी क्वालिटी अवार्ड–2025 तथा अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता सर्कल सम्मेलनों में गोल्ड और पार एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने की उपलब्धियों का उल्लेख किया।
इसके पश्चात महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) विपुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने में सामग्री प्रबंधन और विक्रेता भागीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने मानक अनुरूप सामग्री, समयबद्ध आपूर्ति तथा विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण संबंधी प्रयासों की सराहना की। मुख्य संबोधन में कार्यपालक निदेशक श्री उपाध्याय ने कहा कि गुणवत्ता बीएचईएल की मूल शक्ति है और प्रतिस्पर्धी वैश्विक वातावरण में संगठन की सफलता का प्रमुख आधार भी है।
उन्होंने निरंतर सुधार, नवाचार, टीमवर्क और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता को बीएचईएल की उपलब्धियों का आधार बताते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं, कर्मचारियों और विक्रेता भागीदारों को बधाई दी। साथ ही, विक्रेताओं के साथ दीर्घकालिक साझेदारी को बीएचईएल की गुणवत्ता यात्रा का मजबूत स्तंभ बताया।
इस अवसर पर विक्रेताओं को उनके द्वारा किए गए पर्यावरण संरक्षण संबंधी उल्लेखनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन एजीएम (बीईएक्स एवं गुणवत्ता–फीडर्स) अनुराग शुक्ला के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह में महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, बीएचईएल के प्रतिष्ठित विक्रेता, विभिन्न गुणवत्ता कार्यक्रमों के विजेता तथा यूनिट गुणवत्ता सर्कल सम्मेलन के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
Read Also :- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
