भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल के कमला नेहरू पार्क, बरखेड़ा एवं शास्त्री पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पारंपरिक उत्साह के साथ मनाई गई। प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल तथा सभी गणमान्य अतिथियों ने उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर रोजी उपाध्याय, अध्यक्षा, भेल लेडीज क्लब, राजेश कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसओएम) एवं अध्यक्ष, भेकनिस, आशीष औरंगाबादकर, महाप्रबंधक (वैक्स एवं एमओडी) एवं उपाध्यक्ष (भेकनिस), टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा कार्यकारिणी के सदस्य सहित सभी महाप्रबंधगण, समस्त यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग भारतवासियों को दिखाया, वह भारतीय संस्कृति का प्रतिबिम्ब है। माननीय शास्त्री जी का व्यक्तित्व भारतीय इतिहास में सत्य निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एक ही तिथि को ऐसे दो विभूतियों का जन्मदिन होना एक महान और सुखद संयोग है।
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
इसके अलावा, फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 6.0 – “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के शुभारंभ दिवस पर, जो 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, एक “प्लॉग रन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीएचईएल भोपाल इकाई के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया। इसके उपरांत, बीएचईएल गेस्ट हाउस में एक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीएचईएल कर्मचारी श्री मनोज अहिरवार द्वारा गाए गए गांधीजी के लोकप्रिय गीतों का गायन किया गया, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा।