भेल भोपाल
श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बायपास में श्री सीताराम पाठक जी के सानिध्य में चल रही श्री शिवपुराण कथा में शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी। कथा में अमित तिवारी ओरछा धाम, पंडित श्री अशोक महाराज जी, श्री दुबे जी महाराज, विनीत कौशिक, अपूर्वा कौशिक, दीपक कुशवाह, यशोदा धर्मेंद्र पाराशर, सुशीला पाठक, कविता उपाध्याय, श्याम, शिवानी पाठक, उमा शर्मा, आरती कैलाश सक्सेना, नीलू बग्गा, गोकुल कुशवाह, मुलायम सिंह, सत्येन्द्र दुबे आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए: Pre-diabetes warning signs:क्या आपको भी है प्री-डायबिटीज? जानें ये शुरुआती लक्षण और समय रहते करें बचाव