भेल भोपाल।
माँ कर्मा धाम सेवा समिति एवं नमो नमो मोर्चा बरखेड़ा पठानी के तत्वाधान में समाज रत्न देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 76 वें जन्मदिन पर 75 पेड़ लगाकर उनका जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कृष्णा गौर मंत्री मप्र शासन रहीं।
अध्यक्षता विजय हटवार राष्ट्रीय अध्यक्ष नमो नमो मोर्चा, विशिष्ट अतिथि गुलाब गोल्हानी प्रदेश अध्यक्ष नमो नमो मोर्चा,सरंक्षक एड पुरषोत्तम गुप्ता, नीरज सिंह पार्षद,सत्येंद्र साहू राष्ट्रीय संयोजक जनगणना प्रकोष्ठ साहू समाज, योगेश साहू अध्यक्ष एमपी नगर व्यापारी संघ,जया साहू, ब्रह्मामाकुमारी आश्रम से अंजू दीदी, सोनू साहू, जमना साहू, जितेंद्र शुक्ला, प्रताप बारे पार्षद, रामबाबू पाटीदार, पार्षद ललिता दीदी आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रीमती गौर ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश का नाम रोशन कर ही रहें हैं बल्कि पूरे विदेशो में डंका बजा रहे हैं।
यह भी पढ़िए: अनजुमन तरक्की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की
विजय हटवार ने नमो नमो मोर्चा भारत की ओर से बधाईयां दीं। कार्यक्रम के आयोजक गणेशराम साहू ने सभी अथितियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सत्येंद्र साहू, संतोष राज, मुकेश साहू, दीपक साहू, जगदीश साहू ,विमल साहू,गिरीश, बंटी साहू,रवि साहू, कृष्णा मेहरा, महेश मालवीय, लखन मेहरा, कैलाश साहू,बीएस साहू, जितेंद्र साहू, राजेश पी आजाद, हरीश साहू आदि मौजूद रहे।
