भेल भोपाल।
एचई सांस्कृतिक समाज बरखेड़ा के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में लंका दहन का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे जिन्होंने तालियां बजाकर कलाकारों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। रामलीला में लंका दहन का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें हनुमान जी द्वारा लंका को जलाने का प्रसंग दिखाया गया।
यह भी पढ़िए: छठ पूजा के दिन शासकीय अवकाश के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
इसमें सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे जिन्होंने इस आयोजन की प्रशंसा की और कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष एस सेंथिल कुमार और सलाहकार डीपी सिंह उपस्थित थे। सोमवार को अंगद रावण संवाद का मंचन किया गया। जबकि मंगलवार को लक्ष्मण को शक्ति लगने का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा।