भेल भोपाल
नार्मदीय ब्राह्मण समाज भोपाल इकाई के चुनाव संपन्न, पगारे बने अध्यक्ष,अखिल भारतीय नागरिक ब्राह्मण महासभा के नार्मदीय ब्राह्मण समाज भोपाल इकाई के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें मुख्य रूप से समाज के संरक्षक पीसी शर्मा एवं महासभा मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज सोहनी, मुकेश तारे, तरुण पगारे के द्वारा समन्वय बनाया तथा कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें सुभाष पगारे को भोपाल इकाई का सर्वप्रथम अध्यक्ष चुना गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बंधु, मातृशक्ति, युवा उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाज के सुशील बिल्लौरे ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया। इस अवसर पर सरिता पारे, संगीता पाराशर, विभा पाराशर, सुजाता खले, मालती निलोसे, जुगल शुक्ला, गणेश पाराशर, गोविंद गुहा, मुकेश काशिव,सुभाष पारे, हरीश गार्गव,बबलू बिल्लौरे आदि उपस्थित थे।