भेल भोपाल
भेल लेडीज क्लब ने मनाया सावन पर्व,भेल लेडीज क्लब के सदस्यों ने नए सत्र का शुभारंभ सावन पर्व मनाकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की अध्यक्षा रोजी उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर सभी ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम झूले, सरप्राइज गेम्स आदि का आनंद उठाया। इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्षा योगिता बघेल सहित सभी सेंटर की उपाध्यक्षा मंजू पटेल, अनुजा मजूंमदार एवं सभी सदस्याएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन मंजू शौरी एवं आभार ज्योति शर्मा ने व्यक्त किया।