भेल भोपाल
हरियाली तीज पर हनुमान चालीसा, श्री गुरु गीता सामूहिक पाठ, रुद्राभिषेक— महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर किया पौधरोपण,दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल में हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष में मनाया जाता है। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि महालक्ष्मी राजयोग और रवि योग जैसे शुभ संयोग में रविवार को प्रातः 9:00 बजे से श्री हनुमान चालीसा एवं श्री गुरु गीता का सामूहिक पाठ का गुरुदेव के भक्तों द्वारा किया गया। इसके पश्चात भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया।
हरियाली तीज पर हरियाली के प्रतीक दादाजी धाम मंदिर में बाउंड्री वॉल के चारों ओर अशोक, आम, जामुन, बेलपत्र,पीपल, बरगद, बादाम,नीम, चंपा, रुद्राक्ष एवं बहुत से वृक्ष लगे हुए हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा हरे वस्त्र हरी चूड़ियां से सज धजकर पौधे रोपण किया गया साथ ही। पर्यावरण संरक्षण के लिए धरा को हरा- भरा बनाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़िए: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल
जिसमें वर्धमान सिटी, सिद्धार्थ लेक सिटी एवं पटेल नगर की महिलाएं शामिल हुई, महिलाएं ने अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखकर भगवान शिवजी की पूजन, भजन, कीर्तन लोकगीत गायन किया। उपस्थित सभी महिलाओं को श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सुहाग सामग्री प्रदान की गई है बाद में महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी महिलाओं ने पुण्य लाभ प्राप्त करें। दादाजी धाम मंदिर में सावन माह में प्रत्येक दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक भक्तों द्वारा किए जा रहे हैं।