भेल, भोपाल
एचएमएस ने किया नगर प्रशासक प्रशांत पाठक का स्वागत,एचएमएस ने किया नगर प्रशासक प्रशांत पाठक का स्वागत,गुरूवार को को HMS एवं सहयोगी संगठन के पधाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ (UMS और KTU )हेमंत सिंह के नेतृत्व में नए नगर प्रशासक प्रशांत पाठक का जोरदार स्वागत किया।
यह भी पढ़िए: एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया
स्वागत करने वालो में एस के लोधी, मनोज दीक्षित ,संजय गुप्ता, जितेंद्र सक्सेना, एस सेंथिल कुमार, छोटे लाल कोरी, मनीष टेखरे, देवेंद्र जाटव, नितिन दुबे,योगेश जाटव,रमेश पटेल, रामनारायण गोंड,व्ही यस चाहर, संतोष साहू,प्रवीण पाटिल, प्रकाश विनवानी, सुरेश सैनी, राजकुमारी सैनी, सलाउदृीन,सुभाष चौहान, अशोक गजभिए,भूपेंद्र सिंह, बी. के. राव यदुवीर सिंह आदि लोग उपस्थित हुए।