भेल भोपाल
दुर्गा मंदिर में श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन,बी—सेक्टर स्थित दुर्गा मंदिर भोपाल में लगातार कई वर्षों से हो रहा है। प्रत्येक पूर्णिमा प्रत्येक अमावस्या को सभी भक्तों के माध्यम से श्री सत्यनारायण कथा का पूजन होता है। इस अवसर पर आयोजित कथा में श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या के अवसर पर पंडित राजकुमार शुक्ला, गोकुल कुशवाहा, एबी शर्मा, सुनीता पटेल, आशा कुशवाहा, बाघ आंटी, सुषमा साहू, चंद्रकला गौर, शोभा समाधिया, गिरजा गुप्ता आदि अनेक भक्त उपस्थित रहे।