भेल भोपाल
असाटी वैश्य समाज ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव,असाटी समाज महिला समिति, भोपाल द्वारा हरियाली तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया। यह भव्य आयोजन गोविन्दपुरा विधानसभा के अंतर्गत निजी होटल में संपन्न हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं ने पूरे उत्साह और पारंपरिक परिधानों के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की आयोजक डॉ. प्रीति असाटी और अंबर नायक असाटी ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
इस सुंदर और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समाज को एक नई ऊर्जा और एकजुटता का संदेश दिया इस अवसर पर सरिता असाटी कोमल असाटी,अनुसुईया अनुपमा गुप्ता असाटी, उर्मिला असाटी, अंशिका गुप्ता, असाटी रेशु, असाटी संगीता, असाटी कल्पना, असाटी शुभा नायक, लक्ष्मी असाटी, नायक कल्पना असाटी, अंजली असाटी, किरण असाटी, आरती असाटी, आभा असाटी, प्रियंका असाटी, रितु असाटी, मोनिका असाटी,प्रियंका नायक, श्वेता असाटी, अर्चना असाटी, राखी असाटी,
शारदा असाटी, भारती असाटी आदि मौजूद रहीं।