भोपाल
भेल कारखाने में निर्माणाधीन प्राथमिक साइकिल हीट एक्सचेंजर्स का वरिष्ठ अधिकारी थॉमस मैथ्यू (ईडी क्यूए), वी राजेश (ईडी प्रोक्योरमेंट)एवं एके देशमुख (एडी) ने निरीक्षण किया । इस अवसर पर सुशील कुमार बवेजा, महाप्रबंधक एवं प्रमुख महाप्रबंधक (हीट एक्सचेंजर्स) एवं महाप्रबंधक (फैब्रिकेशन) ने परियोजना की प्रगति के बारे में, दल को जानकारी दी।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव में स्थित गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत परियोजना (जीएचएवीपी) एक प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र है । बीएचईएल भोपाल के हीट एक्सचेंजर गु्रप द्वारा पहली बार इस न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्राइमरी साइड के लिए 4 मॉडरेटर और 22 नग डी2ओ हीट एक्सचेंजर्स का निर्माण किया जा रहा है ।