भोपाल
फरिदाबाद के 5 सितारा होटल रेडिसन ब्लू में 12 वीं इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिन का आयोजन किया गया जिसमें 5 देश नेपाल, ईरान, उज्बेकिस्तान, भारत व जापान के खिलाड़ियों भाग लेकर अपना प्रदर्शन किया । 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता मे भोपाल निवासी 9 वर्षीय जीविका सिंह पुत्री वरुण सिंह व श्रीमति साधना सिंह ने एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने कोच शिवा सोनी को दिया ।