-भेल के जवाहर बाग में ईडी ने किया वृहद स्तर पर पौधरोपण
भोपाल
भारत की आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के उपलक्ष्य पर एक गरिमामयी कार्यक्रम में गोविंदपुरा स्थित जवाहरबाग में बीएचईएल, भोपाल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख सुशील कुमार बवेजा, सभी महाप्रबंधकगण/डीआरओ, शहर के मीडिया कर्मियों एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया । अपने उदबोधन में श्री बवेजा ने कहा कि आज हम सबने पौधरोपण कर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया है । हमें जीवन में पौधों से हमेशा ऑक्सीजन मिलती है । आज लोग पेड़ पौधों की अहमियत को समझ गए हैं ।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण ही हमारा जीवन है तथा प्रृकति का संरक्षण ही हमारी प्राणमयी ऊर्जा है । इस अवसर पर विशेष रूप से आदिकन्द बेहेरा, महाप्रबंधक,विनय कुमार, अपर महाप्रबंधक ,विनोदानंद झा, अपर महाप्रबंधक , सपन सुहाने, अपर महाप्रबंधक एवं शरीफ खान, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष एवं विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित थे ।