भेल भोपाल।
कालिदास अकादमी उज्जैन में सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन(सिल्वर जुबली महोत्सव)आयोजित किया गया। संयोजक डॉ महेंद्र यादव एवं अशोक भाटी,दिनेश दिग्गज,सुरेंद्र सर्किट,नरेंद्र सिंह अकेला,नमिता नमन,सौरभ चातक,मनोहर परमार,के निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक,गायन वादन,अभिनय,अन्य प्रतिभा प्रस्तुतियों के अतिरिक्त कवि समागम के साथ सम्पन्न हुआ। विशेष ठहाका सम्मेलन(अनवरत 25 घंटे 25 मिनट,25 सेकंड) गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। अंतिम दिन समापन समारोह में डॉ मोहन यादव मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश वर्चुअली अपने निवास से सीधे कार्यक्रम से जुड़े तथा विशेष अतिथियों वरिष्ठ कवि अशोक चक्रधर, अभिनेता तुषार कपूर, अंजुम रहबर,प्रताप फौजदार,हिमांशु बवंडर,मुन्ना बैट्री से संवाद किया तथा डॉ महेन्द्र यादव को उज्जैन के इस कार्यक्रम की सार्थकता, सफलता हेतु बधाई दी।
कवि सम्मेलन में दुबई, आस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड के अतिरिक्त भारत के लगभग हर राज्य के लगभग 350 सौ प्रतिष्ठित कवि सम्मिलित हुए।राजधानी भोपाल से वरिष्ट गीतकार दिनेश प्रभात, सुरेश सोनपुरे “अजनबी”,अशोक व्यास, डॉ अशोक आजाद,अमन शुक्ला “शशांक”आदि ने अशोक “मधुप “वरिष्ठ साहित्यकार, अभिनेता गाजियाबाद, डॉ कीर्ति काले लोकप्रिय गीतकार दिल्ली, वरिष्ठ हास्य कवि धूमचक मूलतानी,वरिष्ठ गीतकार दिनेश प्रभात, वरिष्ट गीतकार रमेश शर्मा चित्तौड़, डॉ रमा सिंह,वरिष्ट व्यंग्यकार पिलकेंद्र अरोरा आदि विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में उत्कृष्ट,यादगार रचना पाठ किया। अंत में सभी रचनाकारों को स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र दिया गया।