6.7 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeभेल न्यूज़भेल की विकास यात्रा के लक्ष्यों की प्राप्ति करना है : बावेजा

भेल की विकास यात्रा के लक्ष्यों की प्राप्ति करना है : बावेजा

Published on

– भेल में मना स्वतंत्रता दिवस

भोपाल

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बीएचईएल, भोपाल में 76वां स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम अत्यंत पारंपरिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सुशील कुमार बवेजा, महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख ने प्रशासनिक भवन के समक्ष राष्ट्रीय ध्वजारोहरण कर उपस्थित लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भोपाल ने उन्हें सलामी दी । इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि, विभिन्न समितियों के सदस्य एवं अन्य कर्मचारी सहित कमाण्डेण्ट, सीआईएसएफ भी उपस्थित थे ।

अपने उदबोधन में महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख श्री बवेजा ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बीएचईएल, भोपाल में भी हर घर-तिरंगा अभियान जोर-शोर से मनाया गया । इसका उद्देश्य लोगों में राष्ट्रभक्ति एवं देशप्रेम की भावना जगाना और तिरंगे के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है । उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भोपाल यूनिट की कार्य संस्कृति के अनुरूप, हमें संगठित होकर, कठिन परिश्रम करते हुए, भेल की विकास यात्रा के लक्ष्यों की प्राप्ति करना है । हमें कल के बीएचईएल का निर्माण करना है जिस पर आने वाली पीढिय़ॉं गर्व कर सकें ।

उन्होंने कहा कि भोपाल इकाई के कर्मचारी किसी भी परिस्थिति में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्षम एव तत्पर हैं । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएचईएल, लेडीज क्लब की अध्यक्षा सुनीला बवेजा द्वारा कस्तूरबा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए । उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि कोविड के दौरान चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों एवं समस्त स्टाफ ने पूरी ईमानदारी के साथ मरीजों के उपचार हेतु तत्पर भावना से सेवा प्रदान की । विभिन्न वार्डों हेतु 5 एस पर आधारित सर्वोत्तम वार्ड का निरीक्षण तथा पुरस्कार वितरण भी किया गया । जिसमें आईसीयू को सर्वोत्तम वार्ड का पुरस्कार दिया गया ।

इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. (श्रीमती) अल्पना तिवारी, चिकित्सा सेवा प्रमुख, अविनाश चन्द्रा,महाप्रबंधक एवं उपाध्यक्ष (भेकनिस), बीएचईएल लेडीज क्लब की सदस्याएं, भेकनिस के सदस्य,चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, अस्पताल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे। इसी उपलक्ष्य में बीएचईएल, सांस्कृतिक भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुशील कुमार बवेजा, महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख थे ।

कार्यक्रम में उद्योगनगरी स्थित सभी स्कूलों के बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए हर-घर तिरंगा अभियान की थीम पर तिरंगा लहरा कर रंगा-रंग प्रस्तुति दी जो किसी उत्सव से कम नहीं था । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या पर भेल सांस्कृतिक भवन में अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन देशप्रेम की भावना जागृत करने हेतु भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय एकता समिति द्वारा बहुत ही कामयाबी के साथ राष्ट्रगान से हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील कुमार बवेजा, महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख सहित सभी महाप्रबंधक/डीआरओएस एवं कमाण्डेण्ट, सीआईएसएफ हरीश साहू भी उपस्थित थे ।

मुशायरे का आयोजन
मुशायरे में हिंदी और उर्दू जगत के कई बेहतरीन शायरों जैसे जफ़ऱ सहबाई सदारत भोपाल, नईम अख़्तर ख़ादमी बुरहॉनपुर, सरवर कमाल झांसी, मन्नान फऱाज़ मुंबई, आरिफ़ा शबनम आगरा, विजय तिवारी विजय भोपाल एवं परवीन कैफ़ भोपाल ने अपनी गर्मजोशी शायरी से देशप्रेम की भावना को कागज के पन्नों पर उतारते हुए डॉ. आरिफा शबनम ने ऐ वतन ऐ वतन मेरी जॉं, ऐ वतन ऐ वतन मेरी मॉं, तेरे कदमों में सौ जन्नतें, तेरे दामन में सौ आसमॉं । एवं नईम अख़्तर खा़दमी बुरहॉनपुर ने बस एक आरजू दिल में है और कुछ भी नहीं । मेरा लहू मेरे ख़ाक ए वतन के काम आये से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

भेल भोपाल इकाई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह, हुई कई प्रतियोगिताएं

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का...